कार्यस्थल पर उत्पीडन से परेशान होकर नोएडा में खोला ‘ट्रांसजेंडर कैफे’

Ten News Network

नोएडा निवासी उरूज हुसैन एक ट्रांसजेंडर महिला हैं जो अपने समाज के लोगों के लिए मोटिवेशन दे रही हैं। वर्कप्लेस पर उत्पीड़न से तंग आकर एक ट्रांसजेंडर ने अपना कैफे खोला है। वह कहती हैं कि यह कैफे हर किसी के साथ एक समान व्यवहार करता है।

उरूज हुसैन ने नोएडा सेक्टर 119 में अपना कैफे ओपन किया है जिसका नाम उन्होंने स्ट्रीट टैंपटेशन रखा है। वह बताती हैं कि मेरा वर्कप्लेस में कई बार उत्पीड़न हो चुका है। मुझे व्यवहारिक असमानता का सामना करना पड़ा।

उरूज आगे कहती हैं कि ऐसे में मैंने अपना कैफे शुरू किया है यहां सभी के साथ एक समान व्यवहार होता है। मुझे उम्मीद है कि हमारे समुदाय के लोग मुझसे प्रेरित होंगे।

ट्रांसजेंडर उन्हें कहा जाता है जिनकी लैंगिक पहचान या अभिव्यक्ति उस लिंग से अलग होती है, जो उन्हें उनके जन्म के समय दी गई होती है। कुछ ट्रांसजेंडर जो लिंग-परिवर्तन के लिए चिकित्सा सहायता लेते हैं , उन्हें ट्रांससेक्सुअल कहा जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.