ग्रेटर नोएडा : शुल्क बढ़ाने के विरोध में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल आगे भी रहेगी जारी
Ten News Network
ग्रेटर नोएडा : दादरी कंटेनर डिपो में पार्किंग शुल्क बढ़ाने के विरोध में 16 दिसंबर से ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल चल रही है। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगी।
वहीं, दूसरी ओर डिपो में कई कंपनियों का कच्चा माल फंसा हुआ है। एक या दो दिन बाद इन कंपनियों के उत्पादन पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक राजकुमार त्यागी ने प्रेसवार्ता में कहा कि कंटेनर डिपो के कुछ अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर पार्किंग का ठेका एक नेता के करीबी लोगों को दिया गया है।
जो चालक और परिचालकों को डरा धमका कर पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं। पहले शुल्क केवल तीन सौ रुपये मासिक था। अब एक हजार मासिक और 18 घंटे के बाद 300 रुपये और जीएसटी वसूला जाता है।
एक कंटेनर के लिए माह में करीब आठ से दस हजार रुपये शुल्क देना पड़ता है। इस मौके पर प्रवेश चौहान, जीत, लोकेंद्र कसाना, प्रदीप कसाना मौजूद रहे।