TWO CHILD LAW SUPPORTERS PROTESTED AT NEW DELHI TO PRESS FOR THE ACT
टू चाइल्ड पॉलिसी कानून की मांग को लेकर " जनसंख्या समाधान " संस्था द्वारा जंतर मंतर पर प्रदर्शन । प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने हेतु गाजियाबाद बेस्ड राष्ट्रीय संस्था के कई राज्यो से आये सैकडो पदाधिकारियो द्वारा की गई माॅग।
जनसंख्या समाधान संस्था द्वारा टू चाइल्ड पॉलिसी फॉर ऑल की मांग को लेकर जंतर मंतर पर प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक ऐतिहासिक धरना दिया गया, जिसमे विभिन्न राज्यो के "जनसंख्या समाधान" के पदाधिकारी और कई सौ की संख्या मे आम लोगो ने भाग लिया और प्रधानमंत्री, भारत सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया।
धरने का संयोजन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र अरोड़ा, प्रचार मंत्री, सुनील कुमार और राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र यूनीक ने किया।
धरने को संबोधित करते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अनिल चौधरी ने कहा कि घटते संसाधन और बढती जनसंख्या के कारण देश पिछड रहा है और चारो ओर मारामारी है। बस, रेल,अस्पताल, बिजली दफ्तर, स्कूल,
हर जगह दिक्कत है। पूरे देश मे मार काट, अशांति, चोरी, डकैती, लूट-पाट, अर्थात अराजकता का माहौल इसी बढती जनसंख्या के कारण है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विराट सिह और हिमांशु पोखरियाल ने बताया कि सरकार से दो बच्चो का कानून सभी के लिए समान रूप से लागू करवाना ही हमारा उद्देश्य है।
इस मौके पर हरिओम त्यागी, धनेश शर्मा, राजाराम मौर्य, यूथ विंग संयोजक हिमांशु शर्मा, मनवीर चौहान, उम्मेद सिंह बरगली, सूरज राय, तरूण कुमार, पार्षद कुमकुम मचौधरी, सुनीता वार्ष्णेय, आशा सिंह, मंजू सिंह, आदेश चौधरी, भक्ति सिंह, संजीत चौहान, गोपाल गुप्ता, सुनील शर्मा, आलोक भारद्वाज, नरेन्द्र अस्थाना, राकेश तोमर, पीसी श्रीवास्तव, वैभव सक्सैना, अमरपाल सिंह, कुबेर मिश्रा, वैभव सक्सेना, राकेश , सुशील गिरि , मुदित त्यागी, जसवीर राणा, विकास चौधरी के अलावा संस्था के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
अनिल चौधरी
राष्ट्रीय अध्यक्ष
" जनसंख्या समाधान"
9310073539
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.