कैब लुटेरे बदमाशो और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ दो घायल एक फरार

Rahul Kumar Jha

नोएडा के फेज टू इलाके में कार सवार बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाशों सूचना पर चेकिंग कर रही पुलिस ने एक ओला वैगनर गाड़ीको रोकना चाहा बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए कार को भागने का प्रयास किया पुलिस की जवाबी कार्रवाही में में 2 बदमाशो गोली लगाने से घायल हो गए वही तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। दोनों बदमाशो को पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाशो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि फरार बदमाश की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।


पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल बदमाशों की शिनाख्त मनोज और जतिन उर्फ बॉबी के रूप में हुई है। पुलिस को पूछताछ में पता लगा है कि ग़ाज़ियाबाद के इमरान की ओला की टैक्सी वैगनर सिल्वर कलर को मनोज और जतिन उर्फ बॉबी और उसके एक अन्य साथी ने ग्राम याकूबपुर से रात्रि करीब 9 बजे गौर सिटी के लिए बुकिंग कराकर गाड़ी में बैठ गए और थोड़ा आगे जाकर ड्राइवर को गाड़ी की पिछली सीट पर खींचकर उसका पर्स,एटीएम कार्ड, आधार कार्ड पैन कार्ड डी एल आदि छीन लिए गए थे तथा गाड़ी में घुमाते रहे और तमंचों की बटो से मारपीट कर घायल करके हिंडन नदी पुल के पास धक्का देकर गिरा दिया। तथा गाड़ी लूटकर भाग गए । इमरान ने थाना फेट टू में इसकी शिकायत दर्ज़ कराय थी

एसपी सिटी ने बताया की इस पुलिस मामले की जांच कर रही थी तभी सूचना मिली की सैमसंग कंपनी के पीछे लूटी गई ओला वैगनर गाड़ी के साथ तीन बदमाश घूम रहे हैं। इन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई। दो बदमाश दाहिनी व बाई टांग में गोली लगने से मौके पर ही गिर गए जबकि एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। घायल बदमाश मनोज, जतिन उर्फ बॉबी थे।

पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई गाड़ी वैगनर,एक तमंचा ,एक खोखा व दो ज़िंदा कारतूस, लूटा गया मोबाइल फोन,पैन कार्ड व आधार कार्ड ,लूटा गया पर्स तथा 500 रुपये नकद बरामद किया है। वही पुलिस इनके अपराधों की कुन्डली खंगालने में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.