नोएडा पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद
ROHIT SHARMA / LOKESH GOSWAMI
नोएडा :– नोएडा थाना फेस 3 पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है , साथ ही इन दोनों से पुलिस ने चोरी के 21 मोबाइल , दो ईयर फोन , 25 फोन बैट्री , एक चार्जर , 27 मोबाइल कवर , दो बैग व एक अदद तमंचा 12 बोर मय तीन जिन्दा कारतूस व एक अदद चाकू बरामद किए है |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्ध नगर के आदेशानुसार चोरो/लूटेरो की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के दौरान नोएडा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सर्विस रोड छिजारसी सब्जी मण्डी की तरफ से दो शातिर चोर सुमत व रोहित को गिरफ्तार किया गया |
बरामद मोबाइलो व अन्य सामान के बारे में अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि उपरोक्त दोनो ने मिलकर यह सभी मोबाइल 21 जून की रात्री में यमाहा एजेन्सी के पास विशालनगर ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड से एक दुकान तोडकर चोरी किये थे ।
वही इस मामले में पुलिस के अधिकारीयों का कहना है की थाना फेस 3 पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो चोरों को गिरफ्तार किया है | साथ ही इन दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला की यह सभी मोबाइल 21 जून की रात्री में यमाहा एजेन्सी के पास विशालनगर ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड से एक दुकान तोडकर चोरी किये थे ।
साथ ही उनका कहना है की इस सम्बन्ध में थाना आईटीआई जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड से जानकारी की गयी है | आपको बता दे की ये शातिर चोरो का नाम सुमित और रोहित है , इनके खिलाफ आधे दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.