फिल्म सिटी के सिलसिले मे सीएम योगी पहुंचे महाराष्ट्र, तो उद्धव ठाकरे ने दी चेतावनी
ABHISHEK SHARMA
नोएडा में फिल्म सिटी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुंबई के दौरे पर हैं और वह यहां पर फिल्म सिटी के लिए इनवेस्टर्स के साथ एक मीटिंग करने वाले हैं।
हालांकि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने इस मीटिंग को लेकर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि कम्पटीशन होना अच्छी बात है, लेकिन चिल्लाकर, धमकाकर कोई यहां के उद्योग को लेकर जाना चाहेगा तो मैं वो होने नहीं दूंगा।
इंडियन मर्चेंट ऑफ चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स में बात करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र आज भी उद्योगपतियों की पहली पसंद है। सरकार की कोशिश रहती है कि राज्य में आने वाले हर उद्योग को हर तरह की सुविधा दी जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य का कोई भी उद्योग बाहर नहीं जाएगा, बल्कि अन्य राज्यों के उद्योगपति भी महाराष्ट्र में उद्योग लगाने के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि सभी राज्य अपने यहां उद्योग को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।
मेरा मानना है कि कम्पटीशन अच्छी बात है लेकिन धमकाकर किसी को भी यहां से कोई भी उद्योग ले जाने नहीं दिया जाएगा। इस तरह से उद्योग को मैं यहां से जाने ही नहीं दूंगा। उद्धव ठाकरे ने इस मौके पर योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर कहा, दम है तो यहां के उद्योग को बाहर लेकर जाएं।