UDIT RAJ MP LAUNCHES POLITICAL ONSLAUGHT ON BSP PRESIDENT MAYAWATI

सांसद उदित राज ने मायावती पर बोला हमला

दलित विरोधी और विचारों के विपरीत काम करती है मायावती

बसपा कोई राजनीतिक दल नही मायावती की एक निजी कम्पनी है-उदित राज

सुरक्षा की भावना से दलितों ने उन्हें वोट दिया पर अब दलित समझ चूका है

दलितों के ना कोई रोजगार, रोटी कपडा माकन कुछ नही पाया

दलितों की बेटी नही दौलत की बेटी वाला आरोप बिल्कुल ठीक लगाया गया है

यह कोई पार्टी नही जहाँ कार्यकताओ की बात नही मानी जाती

राजनीतिक दल की एक विचार धारा होती है बसपा में ऐसे कुछ नही है

स्वामी प्रसाद मौर्य को बीजेपी में आने का न्योता दिया

स्वामी प्रसाद एक अच्छे नेता उन्हें बीजेपी में आना चाहिए अगर वो पिछड़ो और दलितों का उत्थान चाहते हैं

मैं एक सुजाव दे रहा है अगर अपने सिद्गन्त की रक्षा चाहते है तो बीजेपी में आ जाये,,

✍ताबिश कमाल✍


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.