बैंक में रखा एक किलो से अधिक बंधक सोना हुआ चोरी, मामला जान उड़ जाएंगे होश
Abhishek Sharma
Noida (20/08/19) : सेक्टर-27 स्थित शिवालिक मार्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा से एक किलो से अधिक बंधक सोना चोरी हो गया। जांच के दौरान बैंक प्रबंधन को पता लगा कि तिजोरी में रखे सोने के पैकेट पर लगी बैंक की सील के साथ छेड़छाड़ हुई है। इस दौरान कुछ आभूषणों को नकली कर बदला भी गया है।
आरोप है कि इन तीनों आरोपित ने जानबूझकर बंधक संपत्ति को चोरी कर के बेच दिया है। इससे बैंक को करीब 40 लाख रुपये की आर्थिक हानि हुई है व बैंक की छवि भी ग्राहकों के समक्ष धूमिल हुई है। इस प्रकरण से जुलाई माह में एसएसपी से शिकायत की गई थी।
सेक्टर-27 स्थित शिवालिक मार्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा से एक किलो से अधिक बंधक सोना चोरी हो गया। जांच के दौरान बैंक प्रबंधन को पता लगा कि तिजोरी में रखे सोने के पैकेट पर लगी बैंक की सील के साथ छेड़छाड़ हुई है। इस दौरान कुछ आभूषणों को नकली कर बदला भी गया है।
आरोप है कि इन तीनों आरोपित ने जानबूझकर बंधक संपत्ति को चोरी कर के बेच दिया है। इससे बैंक को करीब 40 लाख रुपये की आर्थिक हानि हुई है व बैंक की छवि भी ग्राहकों के समक्ष धूमिल हुई है। इस प्रकरण से जुलाई माह में एसएसपी से शिकायत की गई थी।