नोएडा में गाजीपुर समागम का हुआ आयोजन , मनोज सिन्हा ने गिनाई विकास कार्यों की गिनती
Rohit Sharma/ Rahul Kumar Jha
नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एक्सपो सेंटर पर आज गाजीपुर समागम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर के आसपास रह रहे गाजीपुर जिले के लोगो ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर रेल राज्य मंत्री एवम संचार मंत्री मनोज सिन्हा भी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यहाँ पर बस रहे गाजीपुर के लोगो को गाजीपुर में हुए विकास कार्यो के बारे अवगत करना था ओर साथ ही लोगो के साथ मनोज सिन्हा ने सीधा संवाद भी किया । जिससे ये जाना जा सके की गाजीपुर की जनता को और क्या क्या चाहिए जिससे गाजीपुर में विकास और भी तेज गति से हो सके ।
मनोज सिन्हा ने बताया की पूर्वी उत्तरप्रदेश भारत सरकार के विचार के केन्द्रीय बिंदु है और पिछले 4.5 वर्षो मे इन्फ्रास्ट्रक्चर के जो कार्य पूर्वी उत्तरप्रदेश में हुए है ,वहा की तस्वीर को बदला है | रेल और सड़क की अच्छी कनेक्टिविटी पूर्वांचल के लोगो को मिली है |
इसके आलावा सामाजिक सुरक्षा की योजनाए को भी काफी प्रभावी ढंग से फिर चाहे वो सबको घर देने की योजना, हर घर तक बिजली पहुचाना, गैस कनेक्शन देना, या आयुष्मान भारत जेसी योजनाए गाजीपुर के लोगो सहित देश भर की जनता को मिली है | साथ ही उनका कहना है की गाजीपुर में लगातार विकास के कार्य चल रहे है , आने वाले समय ये जिला हाईटेक हो जाएगा |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.