नोएडा- ग्रेटर नोएडा निवासियों को मिला तोहफा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्वा लाइन मेट्रो का किया उद्घाटन।

Talib Khan / Rohit Sharma

Noida (25/1/2019) : ग्रेटर नोएडा से दिल्ली तक सफर करने वालों के लिए बहुत खुशखबरी है, क्योकि नोएडा – ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो कल शुरू होने वाली है, जिसका उद्घटान कुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। आपको बता दे की नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच बहुप्रतीक्षित एक्वा लाइन मेट्रो का आज विधिवत उद्घाटन हो गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सेक्टर-137 स्थित मेट्रो स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर एक्वा मेट्रो का उद्घाटन किया। 26 जनवरी से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन मेट्रो को जल्द मंजूरी दे दी जाएगी। इससे करीब 2 लाख लोगों को फायदा होगा। साथ ही गाजियाबाद से भी इसकी जल्द कनेक्टिविटी की तैयारी की जा रही है। वहीं मेरठ, कानपुर, आगरा में जल्दी मेट्रो चलाने के लिए दोबारा संधोधित डीपीआर भेज दी गई है। दिल्ली-मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड मेट्रो को लेकर योगी ने कहा कि दिल्ली सरकार के नकारात्मक रवैये के कारण इसमें बाधा आ रही है।



सीएम योगी ने बार-बार नोएडा आने के बारे में कहा कि पुराने मुख्यमंत्री कुर्सी में आस्था रखते थे और इसलिए नोएडा नहीं आते थे। मैं ईश्वर में आस्था रखता हूं और इसलिए बार-बार नोएडा आता रहूंगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनने की छमता रखता है।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्टेशन का निरीक्षण भी किया। इसके बाद उन्होंने तकरीबन 1450 करोड़ की लागत से बनने वाली छह परियोजनाओं का उद्घाटन तथा तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी के समांतर बने नया यमुना पुल, सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट एवं बुनकर भवन, सेक्टर 108 में स्थित ट्रैफिक पार्क, दादा दादी पार्क, शाहदरा ड्रेन के पुल का चौड़ीकरण, चिल्ला रेगुलेटर से सेक्टर-14 होकर महामाया पुल तक एलिवेटेड रोड, डीएसई रोड पर अगापुर से स्पेशल इकोनामिक जोन तक बनने वाले एलिवेटेड रोड, सेक्टर-94 में बने कमांड कंट्रोल सेंटर, सेक्टर-62 के मातृ एवं बाल सदन, सेक्टर-51, 52, 71, 72 स्थित अंडरपास आदि परियोजनाएं शामिल हैं।

एक्वा मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो में सवार होकर ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन तक पहुंचे। वहां से निकलकर मुख्यमंत्री ने ओप्पो मोबाइल कंपनी व टेक्ना इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड सहित आठ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के क्लस्टर का विधिवत शिलान्यास किया। इन सभी इकाइयों का निर्माण वर्ष 2020 तक पूरा हो जाएगा।

एक्वा मेट्रो शुरू होने से ग्रेटर नोएडा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों, नौकरीपेशा लोगों के साथ-साथ आसपास की सोसायटियों में रहने वाले लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ के साथ गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के प्रबंध निदेशक आलोक टंडन, कार्यकारी निदेशक पी.डी. उपाध्याय, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण, तथा यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण कुमार सिंह, डीएमआरसी के निदेशक मंगू सिंह के अलावा पुलिस व जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

//tennews.in/photo-highlights-noida-aqua-metro-rail-line-inauguration/

//tennews.in/video-highlights-noida-aqua-metro-rail-line-inauguration/


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.