वीकेंड लाॅकडाउन में यूपी सरकार ने दी राहत, किसानों के हित में लिया फैसला

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

प्रदेश सरकार ने वीकेंड पर लगने वाले लाॅकडाउन में भी राज्य में खाद, बीज व कीटनाशक आदि की थोक व फुटकर दुकानें खुली रखने के आदेश जारी किए हैं। इस बाबत अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने एक शासनादेश जारी किया।

सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस आयुक्त व पुलिस अधीक्षकों को जारी इस आदेश में कहा गया है कि शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक लागू किए जाने वाले लाकडाउन में भी खाद, बीज व कीटनाशक आदि की दुकानें खुली रहेंगी।

आदेश में कहा गया है कि इस समय प्रदेश में अच्छी बारिश होने की वजह से खरीफ की फसलों की बोवाई-रोपाई ज्यादा होने की वजह से किसानों के बीच खाद, बीज, कीटनाशक की मांग बढ़ गई है। प्रदेश में खाद, बीज व कीटनाशकों की पर्याप्त उपलब्धता है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन ने इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों, डीएम, एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी कर दिए हैं। खाद, बीज व कृषि रक्षा रसायनों की सुचारू रूप से आपूर्ति जारी रखने के लिए इनको बनाने वाली कंपनियों, लोडिंग एवं अनलोडिंग में लगे श्रमिकों और परिवहन में लगे वाहन भी छूट के दायरे में आएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.