87 लाख लोगों के खाते में सीएम योगी ने जारी की पेंशन, यह लोग उठा सकेंगे लाभ

Abhishek Sharma

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानि शुक्रवार को करीब 87 लाख लोगों के खाते में पेंशन जारी की है। इनमें विधवा, वृद्धावस्था और दिव्यांग शामिल हैं, जिन्हें पेंशन दी जाती है। इन सभी को यह धनराशि भेजी गई है। करीब 871 करोड़ रुपया इनके खातों में पहुंचाया गया है।

पीएम ने गरीब कल्याण योजना के तहत महिलाओं के जनधन खातों में 500 रुपये तीन महीने तक देने की घोषणा की थी। अब जबकि अप्रैल की किस्त खातों में पहुंच गई है तो बैंकों पर निकालने वालों की भीड़ न हो इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने सभी डीएम/एसपी को निर्देश जारी किए हैं, हर दिन निश्चित नंबर के खाताधारकों के ही पैसे निकालने की व्यवस्था होगी। मसलन, एकाउंट का अंतिम नंबर अगर 0 या 1 है तो 3 अप्रैल को भुगतान होगा। 2 या 3 अंक वालों को 4 अप्रैल को, 4 या 5 अंक वालों को 7 अप्रैल को, 6 या 7 अंक वाले को 8 अप्रैल को और 8 या 9 अंक वाले खाताधारक 9 अप्रैल को पैसे निकाल सकेंगे।

इसी तरह लॉकडाउन के दौरान किसी भी मदद के लिए राजस्व विभाग ने भी टोल फ्री नंबर 1070 जारी किया है। सीएम हेल्पलाइन 1076 के अलावा इस पर भी फोन कर मदद ली जा सकती है।

इसके साथ ही विभाग ने वॉट्सऐप नंबर 9454441036 जारी किया है। लैंडलाइन नंबर : 0522 22375656 पर भी संपर्क किया जा सकेगा। वहीं मदद पहुंचाने या सामग्री बांटने के लिए 9454441045 पर संपर्क किया जा सकता है।

इन नंबरों पर प्रदेश व प्रदेश के बाहर रह रहे यूपी के लोग भी मदद के लिए फोन कर सकते हैं। यह भी तय किया गया है कि जल्दी ही बुजुर्गों के लिए काउंसिलर भी नियुक्त किए जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.