दिल्ली से है यूपी में कोरोना फैलने का अधिक खतरा, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा किया दायर

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एनसीआर के लोगों को दिल्ली आने-जाने की खुली छूट नहीं दी जा सकती है। यूपी सरकार ने अपने हलफनामे में कहा है कि सरकार के लिए पैसे और उद्योग से अधिक महत्वपूर्ण लोगों का स्वास्थ्य है।

सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य से किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है। सरकार ने कहा है कि लोगों का स्वास्थ्य पैसों से अधिक महत्वपूर्ण है। यूपी सरकार ने दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरों का भी सुप्रीम कोर्ट में जिक्र किया है।

यूपी सरकार ने कहा कि नोएडा में 500 से अधिक कोरोना पॉजिटिव लोग हैं, जबकि दिल्ली में इसकी संख्या 23 हजार से ज्यादा हैं। ऐसे में यूपी सरकार बहुत सतर्कता बरत रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है कि लोगों को दिल्ली आने-जाने की छूट दी जा सके।

यूपी सरकार का मानना है कि अगर महामारी के इस दौर में आवाजाही पूरी तरह से खोल दी गई तो यह परेशानी का सबब बन सकती है। यूपी सरकार ने यह जवाब रोहित भल्ला की याचिका पर दिया है।

इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई गई है कि एनसीआर में रहने वाले वकीलों को दिल्ली आने-जाने में छूट दी जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.