फिर पलटी यूपी पुलिस की गाडी, गैंगस्टर के आरोपी की हादसे में मौत

ABHISHEK SHARMA

लखनऊ के ठाकुरगंज कोतवाली से गैंगस्टर में वांछित चल रहे अपराधी फिरोज उर्फ शमी को मुंबई से गिरफ्तार कर ला रही यूपी पुलिस की गाड़ी मध्य प्रदेश के गुना में पलट गई। इस हादसे में फिरोज की मौत हो गई, जबकि रिंग रोड चौकी प्रभारी जगदीश पांडेय, सिपाही समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस कमिश्नर ने बदमाश और घायलों के परिवार के साथ पुलिस की एक टीम गुना भेज दी है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के मुताबिक बहराइच निवासी फिरोज उर्फ शमी के खिलाफ ठाकुर गंज कोतवाली में 6 मुकदमे दर्ज हैं।

इनमें लूट के दो, दो चोरी और एक गैंगस्टर एक्ट का था। यह वर्ष 2014 से फरार चल रहा था। इसके बाद ही उस पर गैंगस्टर लगा था। 3 दिन पहले उसके मुंबई में होने की खबर मिलने पर ठाकुर गंज कोतवाली की रिंग रोड चौकी के प्रभारी जगदीश पांडे, सिपाही संजीव सिंह, मुखबिर और ड्राइवर के साथ सड़क मार्ग से 25 सितंबर को मुंबई गए थे।

शनिवार रात को इस टीम ने मुंबई पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिरोज का गैर जमानती वारंट कोर्ट से जारी हुआ था।

पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह 3:00 बजे के करीब टीम उसे लखनऊ के लिए लेकर निकली। करीब 7:00 बजे गुना में चाचौड़ा इलाके के पास कार के सामने नील गाय आ गई। जिससे बचने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जबकि ड्राइवर का इलाज चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.