साईबर क्राइम एएसपी डॉ त्रिवेणी सिंह ने समसारा स्कूल में बच्चों-अभिभावकों को सिखाएं साईबर अपराध से बचने के गुण!
ROHIT SHARMA
GREATER NOIDA : ग्रेटर नोएडा में स्थित समसारा एकेडमी स्कूल के बच्चों ने वार्षिक उत्सव मनाया जिसमे मुख्य अथिति यूपी एसटीएफ , साइबर अपराध के एएसपी डॉ त्रिवेणी सिंह रहे | वही डॉ त्रिवेणी सिंह ने बच्चों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बताया की इस कार्यक्रम से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है वही बात करे आज के युवाओं की तो जिस तरह से फेसबुक , व्हाट्सएप और सोशल मीडिया की तरफ बढ़ता जा रहा है ये सही और गलत भी है |
क्योकि अगर कोई बच्चा फेसबुक , व्हाट्सएप और सोशल मीडिया में किसी के खिलाफ आपत्तिजनक बाते लिखता है तो वो साइबर अपराध की तरफ बढ़ रहा है | डॉ त्रिवेणी सिंह ने समसारा एकेडमी स्कूल वार्षिकउत्सव पर बच्चों और अभिभावकों को जागरूक किया की कैसे साइबर अपराध से बचा जाए जिससे वह किसी ठगी के शिकार न बन जाए | साथ ही उन्होंने ये भी कहा की अगर आपके पास किसी अज्ञात व्यक्ति या महिला का फ़ोन आता है जो आपसे बैंक के खाते के बारे में पूछता तो आप सब आपने किसी बैंक के खाते के बारे न बताए |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.