यूपी -बिहार में सबसे ज़्यादा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग , गुजरात और महाराष्ट्र पीछे
Abhishek Sharma
नॉएडा के समाजसेवी रंजन तोमर द्वारा आर टी आई से हुआ खुलासा
नॉएडा – गुजरात में हाल ही में बिहार मूल के नागरिकों के खिलाफ हुए हमलों और महाराष्ट्र में कई वर्षों से होते आ रही इसी प्रकार की घटनाओं के बाद एक सनसनीखेज़ खुलासा हुआ है , जिससे यह बात सामने आई है की बिहार में (588200 )सबसे ज़्यादा सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग मौजूद हैं , जबकि उत्तर प्रदेश ( 538697 ) और बिहार (588200) को मिलाकर ऐसे उद्योगों की संख्या ग्यारह लाख से भी ऊपर बनती है , जबकि गुजरात (433654 ) एवं महाराष्ट्र (567486 ) को यदि जोड़ा जाए तो संख्या दस लाख को ही पार कर पाती है , देश की राजधानी दिल्ली में भी 54395 छोटे उद्योग हैं , जबकि देश के सबसे बड़े प्रदेश राजस्थान में मात्र 264496 उद्योग हैं। यह खुलासा युवा समाजसेवी रंजन तोमर की भारत सरकार के सूक्ष्म ,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय में लगाई गई आर टी आई से हुआ है।