महोबा-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बुंदेलखड दौरा आज,सुबह 9.25 बजे चरखारी पहुंचेंगे सीएम अखिलेश,महोबा के चरखारी में तालाबों का करेंगे निरीक्षण,मुख्यमंत्री का साथ अधिकारियों की टीम भी रहेगी,मुख्य सचिव आलोक रंजन,दीपक सिंघल रहेंगे मौजूद
गोण्डा-ARTO सर्वेश गौतम को मिली जान से मारने की धमकी,बस्ती के ट्रांसपोर्टर ने फोन पर दी जान से मारने की धमकी,ओवर लोड वाहन का चालान करने पर ARTO को मिली धमकी
मथुरा-बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पहुंची मथुरा,जवाहरबाग कांड पर हेमा ने जताया अफसोस,बीजेपी करेगी सीबीआई जांच की मांग-हेमा मालिनी, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन में शामिल होंगी हेमा मालिनी
जौनपुर-शहीद संतोष यादव के परिजनों का हंगामा,शहीद संतोष यादव का अंतिम संस्कार करने से किया मना,सीएम अखिलेश यादव को बुलाने की कर रहे मांग,शहीद संतोष के मासूम बेटे ने सीएम को बुलाने की मांग की
कानपुर देहात-3 किलो चरस के साथ 2 तस्कर पकड़े गए,स्वाट टीम ने मुगल रोड से की गिरफ्तारी
बाराबंकी-व्यापारी से 2.85 लाख की टप्पेबाजी,व्यापारी ने पुलिस में की शिकायत,पुलिस ने घटना से इंकार किया,टिकैतनगर थाना क्षेत्र का मामला
जौनपुर-बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली,गंभीर हालत में युवक को वाराणसी रेफर किया गया,चंदवत थाना क्षेत्र के रामगढ़ इलाके की घटना
कानपुर-संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी,केमिकल का कारोबारी था मृतक,हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका,पनकी के इंडस्ट्रियल एरिया की घटना
आगरा-SN मेडिकल कॉलेज में भर्ती 1 उपद्रवी की और मौत,कल रात से लेकर अबतक 4 उपद्रवियों की हो चुकी मौत,कई उपद्रवियों की हालत बनी हुई है गंभीर,पुलिस अभिरक्षा में उपद्रवियों का चल रहा इलाज
वाराणसी-सीएम के खिलाफ फेसबुक पर पोस्टर पोस्ट करने का मामला,
आरोपी माफिया विनीत सिंह की हनक के आगे पुलिस लाचार,मुकदमा दर्ज होने के बाद भी विनीत सिंह के भाई ने की प्रेसवार्ता,खनन के मामले में विनीत के भाई त्रिभुवन के खिलाफ मुकदमा,पोस्टर पोस्ट होने के बाद विनीत,त्रिभुवन पर दर्ज हुआ है मुकदमा,चोलापुर थाना में दर्ज हुआ मुकदमा
जौनपुर-मथुरा के बवाल में शहीद संतोष यादव के घर लोगों का जमावड़ा,
शहीद एसओ संतोष यादव के घर पहुंचे मंत्री पारसनाथ यादव,वाराणसी जोन के डीआईजी,आईजी भी पहुंचे श्रद्धांजलि देने गए
आजमगढ़-थाने के चौकीदार की ईंट से कूच-कूचकर हत्या,आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल पुलिस चौकी को घेरा,साइकिल से चौकीदार दाता राम जा रहा था घर,अहिरौला के असरसिया स्कूल के पास की घटना
कानपुर-राजनैतिक रसूख और पुलिसिया गठजोड़ फिर आया सामने, मासूम से दुष्कर्म के आरोपी हिस्ट्रीशीटर पप्पू को थाने से छोड़ा,सपा नेताओं,अधिकारियों की सिफारिश पर आरोपी को छोड़,मासूम दुष्कर्म पीड़िता ने थाने में आकर की थी आरोपी की शिनाख्त,पुलिस अधिकारियों ने दबाव बनाकर बदलाया मां-बेटी का बयान
आजमगढ़-बाइक के पोल से टकराने से 2 लोगों की मौत,साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में हादसा,कप्तानगंज थाना के कौड़िया बाजार के पास हादसा
जौनपुर-शहीद संतोष यादव का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा,DM भानु चंद्र गोस्वामी और SP रोहन पी कनै ने दिया कंधा,सुजानगंज के केवटली गांव में है शहीद संतोष यादव का घर
गोरखपुर-दबंगों ने की महिला की पिटाई,मेडिकल कॉलेज में भर्ती, परिजनों ने लगाया दबंगों के उपर बंधक बनाने का आरोप,पुलिस कर रही मामले की जांच,खोराबार के धोबही का मामला
लखनऊ-बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का लखनऊ,कानपुर दौरा आज,कानपुर में 11.30 बजे सम्मेलन में होंगे शामिल,लखनऊ में शाम को 5 बजे महासम्मेलन में लेंगे भाग,दोनों कार्यक्रमों में ओम माथुर,केशव मौर्या होंगे शामिल
बलरामपुर-जूते के शोरूम में लगी भीषण आग,कोतवाली नगर के चौक बाजार की घटना,दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं,आग से बाजार में मची अफरा तफरी
गोरखपुर-धार्मिक यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी,20 श्रद्धालु घायल,20 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर,बहराइच जा रहे श्रद्धालु कैम्पियरगंज के रहने वाले हैं,कैम्पियरगंज के अलीगढ़ के पास हादसा
मथुरा-जवाहर बाग कांड में ईटीवी पर बड़ा खुलासा,एसपी सिटी की पीट-पीटकर हत्या की गई थी,एसओ को एके-47 से मारी गई थी गोली
एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की पीट-पीटकर हत्या हुई,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीट-पीटकर हत्या का खुलासा,एसपी के सिर की कई हड्डियां टूटी हैं-पोस्टमार्टम रिपोर्ट,एसओ की एके-47 की गोली से हत्या-पोस्टमार्टम रिपोर्ट
रायबरेली-बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली,युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर,महाराजगंज थाना के बख्खा का पुरवा की घटना
फतेहपुर-पति से झगड़े के बाद पत्नी ने लगाई आग,अस्पताल ले जाते समय पत्नी की मौत,बकेवर थाना के सुजावनपुर का मामला
Ten News Network – Prospects and Retrospects
Ten News Network envisions to position tennews.in : National News Portal amongst the Top Ten News Portals of India.The Mission of Ten News Network is to publish online – the latest and top ten news everyday from the ten news categories.
for more
http://tennews.in/about-us/