नई दिल्ली :– भाजपा के नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने गुरुवार को पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। आपको बता दें कि अजय भट्ट को रक्षा राज्यमंत्री की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अजय भट्ट ने नया कार्यभार संभालने के बाद टेंन न्यूज़ के साथ ख़ास बातचीत में कहा कि मेरी प्राथमिकताएं वही हैं जो सरकार की हैं। आगे की रणनीति बनाने से पहले मैं जानकारी प्राप्त करूंगा। मेरे पास कई योजनाएं हैं, जिन्हें हम समय के साथ लागू करेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते देश के अंदर पयर्टक कम हुए, लेकिन हमारी सरकार कोरोना को खत्म करने में लगी है। आप देख सकते है कि वैक्सीन अभियान बड़े स्तर पर चल रहा है, जल्द ही हमारे देश मे पयर्टकों की संख्या बढेंगी। आने वाले समय मे पयर्टन राजस्व सबसे ज्यादा होगा।
अजय भट्ट ने कहा कि रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी भी मुझे सौपी गई है, मैं धन्यवाद करना चाहूंगा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया, उनका विश्वास कभी नही टूटेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सामने कोई चुनौती नहीं है, क्योंकि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी चुनौतियों को खत्म कर दिया है अब हमें सिर्फ उन्हीं के मापदंडों पर चलना है और देश का विकास करना है।
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को फिर से शुरू करने के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि मामला विचाराधीन है और सरकार मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करेगी। बता दे कि 40 वर्षीय भाजपा नेता ने पिछले कुछ वर्षों में उत्तराखंड में कई प्रमुख पदों पर सफलतापूर्वक कार्य किया है। भट्ट पिछले विधानसभा चुनावों से पहले विपक्ष के नेता और पार्टी प्रमुख थे और उन्हें 2017 में 70 में से 57 सीटों पर उत्तराखंड में भाजपा की भारी जीत का श्रेय दिया जाता है। भट्ट ने पहले उत्तराखंड में अंतरिम नित्यानंद स्वामी सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया है, जब इसे 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग किया गया था।