पुलवामा हमले के दस दिन बाद भी लोगो में आक्रोश, एनसीआर में निकाला विशाल पैदल मार्च
Shaihzad Abid (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News Delhi :
नॉएडा आज रविवार को ग्रेटर नोएडा के शिक्षक एवं छात्र गण ने बलिदानी वीरों के सम्मान और आतंकवाद के विरोध में ‘हिंदुस्तानी जन आक्रोश पैदल मार्च’ का आयोजन किया गयाI आतंक के खिलाफ हिंदुस्तान का अपने आप मे यह सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन रहा, यह पैदल मार्च आज सुबह 11 बजे महामाया फ्लाईओवर, नोएडा से शुरू होकर नोएडा गेट, मयूर विहार, अक्षर धाम, आईटीओ होता हुआ इंडिया गेट, नई दिल्ली पर समाप्त हुआ I
ज्ञात रहे इस पैदल मार्च को लेकर पिछले कई दिनों से ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में जबरदस्त तैयारियां देखने को मिली, जिसके लिये आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. कुलदीप मलिक के नेतृत्व में एक टीम रात और दिन लोगों को पैदल मार्च से संबंधित जानकारी देने पर लगी हुई थी।
सोशल मीडिया के द्वारा भी लोगों को पैदल मार्च में शामिल होने का निवेदन दिया गया। इस मार्च में ग्रेटर नोएडा स्थित विभिन्न कॉलेजों एवं स्कूलों के मैनेजमेंट एवं अधिकारियों ने भी भाग लिया I
यह पैदल मार्च अपने आप में आतंकवाद के खिलाफ हिंदुस्तान का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन माना जा रहा है।
गौतम बुद्ध नगर सहित दिल्ली एनसीआर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने मार्च को सफल बनाने में योगदान दिया I
पैदल मार्च में सेना के रिटायर्ड अधिकारी और जवान भी भाग लेकर उपस्थित जनसमूह का उत्साहवर्धन करते नजर आए।
भारत माता की जय के साथ देश भक्ति के गीत गाकर मार्च में शामिल लोगों ने बलिदानी वीरों को श्रृद्धांजलि दी|