पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी के खिलाफ सीबीआई ने दाखिल किया आरोप पत्र

Ten News Network

कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार में पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी और अन्य दो लोगों के विरुद्ध सीबीआई ने योगेश गौड़ा हत्याकांड के सिलसिले में आरोप पत्र दायर कर लिया है, विनय कुलकर्णी की मृत योगेश गौड़ा व्यक्तिगत दुश्मनी और राजनीतिक प्रतिद्वंदिता थी।

धारवाड़ में भाजपा जिला पंचायत सदस्य योगेश गौड़ा की 2016 हत्याकांड के सिलसिले में सीबीआई ने पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी और उनके दो साथियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

विनय कुलकर्णी के अलावा दो अन्य लोगों में चंद्रशेखर इंडी एवं शिवानंद बर्डर पर यह चार्जशीट दायर हुई है इस आरोप पत्र को विशेष अदालत में दायर किया गया है।

सीबीआई ने कहा कि इन आरोपियों की योगेश गौड़ा के साथ पुरानी दुश्मनी और राजनीतिक प्रतिद्वंदिता थी, इन्होंने योगेश गौड़ा को जिला पंचायत चुनाव से हटने के लिए कहा था गौड़ा ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था।

सीबीआई ने कहा कि,” जांच में पता चला है विनय कुलकर्णी ने अपने करीबी साथियों के साथ मिलकर योगेश गौड़ा की हत्या की साजिश रची थी जिसके उपरांत इन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।”

सीबीआई ने इस मामले की जांच करते हुए तीन देशी पिस्तौल भी बरामद की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.