Water logging at Delhi Mathura Road during heavy rain fall on Saturday.
video 1
video 2
नई दिल्ली : दिल्ली में जारी बारिश के चलते आज सुबह कई बिजी चौराहों पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला। बारिश के चलते गर्मा से तो राहत मिली लेकिन वाटर लॉगिंग ने लोगों का सारा मजा किरकिरा कर दिया। जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया है और ऑफिस जाने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। थम गई ट्रेफिक की रफ्तार…-दिल्ली में बारिश के चलते अशोक विहार, जसोला, ओखला, आईआईटी गेट, चेम्सफोर्ड रोड से पहाड़गंज, रंग रोड सराय काले खान से डीएनडी, सरिता विहार, डिफेंस कॉलोनी, आईएनए, राजधाट से आईटीओ की तरफ, अरविंदो मार्ग, आंनद विहार, वजीरावाद में वाटर लोगिंग की समस्या देखने को मिली।
राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में शनिवार तड़के से झमाझम बारिश हो रही है। गुरुवार सुबह से ही रुक रुक कर बारिश का सिलसिला चल रहा था लेकिन दोपहर करीब 3 बजे दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में खूब जोरदार बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि ज्यादातर प्रमुख सड़़को पर ना सिर्फ पानी भर गया बल्कि जगह-जगह जाम भी लग गया था। दिल्ली में लाजपत नगर, बुराड़ी, आश्रम, सीपी, मंडी हाउस, दरियागंज आदि जगहों पर भारी जाम देखने को मिला है। इसके अलावा जिन इलाको में मेंट्रो का काम चल रहा है। वहां भी अचानक हुई इस बारिश से काफी जाम है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक दिल्ली में ऐसे ही बारिश की संभावना है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.