बडी राहत : स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का बयान, भारतवासियों ने मिलकर रोका कोरोना का तूफान

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज प्रेस वार्ता करते हुए भरोसा दिलाया है कि भारत कोरोना वायरस को नियंत्रण में करने की स्थिति में है |

उन्होंने कहा है कि भारत ने इस महामारी को रोकने के लिए काफी पहले से इंतजाम किए | देश ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने से पहले ही इसको कंट्रोल करने के लिए कदम उठा लिए थे |

कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि आज सभी डॉक्टर्स के ऊपर देश को गर्व है और सब जानते हैं कि आज हम किन परिस्थियों में काम कर रहे हैं | जो बीमारी आंधी की तरह आ सकती थी उसे आप सभी ने मिलकर इस प्रकार से टीम के रूप में काम कर के कोविड 19 को कंट्रोल करने की स्थिति में ला दिया |

उन्होंने कहा कि भारत कोरोना को कंट्रोल करने की स्थिति में है और स्वास्थ्य विभाग से लेकर आईसीएमआर तक सभी संस्थाएं इस कोविड-19 के कहर को कम करने के लिए पूरे जोरशोर से लगी हुई हैं , देश में टेस्टिंग को लेकर भी रफ्तार बढ़ेगी |

डॉ हर्षवर्धन ने ये भी कहा कि भारत में इस समय संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है लेकिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी संतोषजनक है | चीन ने जिस दिन इस महामारी के बारे में दुनिया को सूचित किया उसके अगले ही दिन भारत ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए इंतजाम करने शुरू कर दिए थे |

स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लॉकडाउन के फैसले से भी इस महामारी को रोकने में मदद मिलेगी , डॉक्टर्स ने इस मुश्किल समय में जो जज्बा दिखाया है उसके लिए जितना भी आभार जताया जाए वो कम है |

आपको बता दें कि भारत में इस समय 2566 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 53 लोगों की मौत इस कोविड-19 के संक्रमण से हो चुकी है , इसके अलावा 191 लोग इसका इलाज कराकर ठीक भी हो चुके हैं |

Leave A Reply

Your email address will not be published.