आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में आई.पी.आर. पर वेबिनार

Abhishek Sharma

Greater Noida (12/01/19) : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आई0टी0एस0 इन्जीनियरिंग काॅलेज में आई.पी.आर. पर वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसे आई.आई.सी.-एम.एच.आर.डी. द्वारा प्रायोजित किया गया था। जिसका उदघाटन मुख्य वक्ता श्वेता मजुमदा, प्रधानाध्यापक फिदस लाॅ चैंबर, ने सरस्वती वंदना के साथ द्वीप प्रज्वल्लित कर किया। जिसको एमएचआरडी के फेसबुक के पेज पर लाइव प्रसारित किया गया।


श्वेता मजुमदा ने सत्र का शुरूआत करते हुए पेटेंट, काॅपीराइट टेडमार्क आदि के बारे में विस्तार से समझाया। उसके बाद उन्होंने आॅनलाइन सवालों के जवाब दिये जो प्रतिभागियों द्वारा पुछे गये थे।
इस कार्यक्रम में काॅलेज के सभी अध्यापक और छात्र सम्मीलित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.