आने वाली नई सरकार को लेकर युवाओं की क्या है अपेक्षा ? टेन न्यूज़ ने की खास बातचीत

ROHIT SHARMA / JITENDER PAL

Galgotias Ad

नई दिल्ली  :– 17 वें लोकसभा चुनाव के बाद किसकी सरकार बनेगी, उसका स्वरुप क्या होगा और देश की राजनीति की दिशा क्या होगी, ये सवाल लोगों के दिमाग में अभी से उठने लगे हैं। वही इस बार के लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों की नज़र युवाओ पर है |

आपको बता दे की मतदान का सातवां दौर 19 मई यानि कल खत्म होगा , लेकिन विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने जोड़-तोड़ की राजनीति अभी से शुरु कर दी है। यह तो सभी को पता है कि 2019 का वक्त 2014 की तरह नहीं है। इस बार न तो कोई लहर है, न कोई नारा है।



वही मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नेता लोग अपनी पार्टी या गठबंधन के बहुमत का दावा जरुर कर रहे हैं , लेकिन उन्हें पता है कि अबकी बार ऊंट किसी भी करवट बैठ सकता है। 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले है , सभी पार्टी अपनी ताल ठोक रही है कि पूर्ण बहुमत से उनकी सरकार केंद्र में आ रही है ।

वही आज टेन न्यूज़ की टीम ने दिल्ली के युवाओं से बातचीत की । उनसे पूछा गया कि आने वाले सरकार से आपकी क्या अपेक्षा रहेगी , जिसको लेकर सभी युवाओं ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दी । किसी ने कहा कि मोदी सरकार ने काफी काम किया , अब उनसे उम्मीद है कि पिछले कार्यों के मुताबिक इस बार ज्यादा काम करेंगे । वही दूसरी तरफ लड़कियों ने कहा शिक्षा , रोजगार और स्वास्थ के मामले में आने वाली नई सरकार से अपेक्षा है ।

वही दूसरी तरफ युवाओं ने कहा की 23 मई के बाद जो नई सरकार बनकर आएगी , वो युवाओं के बारे में सोचकर चले , क्योकि पिछले पाँच वर्ष में देखा गया है की रोजगार पर केंद्र सरकार ने ध्यान नहीं दिया है | आज भी लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार घूम रहे है |

साथ ही नई पीढ़ी की लड़कियों ने कहा की बीजेपी ने काम बहुत किया है , लकिन महिला सुरक्षित के मामले में जीरो रही है | जिस राज्य बीजेपी सरकार रही है वहाँ महिला सुरक्षित नहीं है | आज यूपी के बात करे तो हापुड़ जिले में एक महिला के ऐसा अत्याचार हुआ , जिस पर राज्य सरकार कदम नहीं उठाए है |

कुछ युवाओ का कहना है की अब जो ये सरकार है , सिर्फ जातिवाद पर चुनाव लड़ती है | इन सभी सरकार को युवाओं के बारे में सोचना का समय नहीं है | जब कोई सरकार केंद्र में आ जाती है तो अपना पेट भरना शुरू कर देती है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.