ग्रेटर नोएडा वेस्ट में युवती ने 11वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
ABHISHEK SHARMA
नोएडा में आत्महत्या की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां पिछले 6 महीने में आत्महत्या के मामलों का आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला है। नोएडा में 21 वर्षीय एक युवती ने 11वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से कूदकर सुसाइड कर ली।
पुलिस को पता चला है कि युवती मानसिक तनाव में थी। 11वीं मंजिल पर रहने वाली सुमन ने बुधवार रात अपने फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली।
अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी के गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल पर रहने वाली सुमन ने अपने फ्लैट से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि युवती मानसिक तनाव में थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता करने का प्रयास कर रही है।