महिला ने कथित तौर पर गोली मारकर की आत्महत्या, दहेज के लिए हत्या का आरोप

ABHISHEK SHARMA

शहर के दादरी थाना क्षेत्र के रिठौरी गांव निवासी एक महिला की गोली लगने से संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने इस मामले में उसके ससुराल पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।

अपर उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र के रिठौरी गांव निवासी इलियास ने पुलिस को सूचना दी की उनकी बहू शाहिस्ता ने खुद को गाली मार कर आत्महत्या कर ली है।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि शाहिस्ता के परिजन नईमुद्दीन ने थाना दादरी में उसके पति आमिर, सास हबीबन, ससुर इलियास, जेठ आस मोहम्मद, जेठानी अफसीना, वसीम, सिराज, सरताज, आफिस, रुखसाना,नगीना तथा अफसाना के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.