नई दिल्ली :– दिल्ली के दुर्गा पार्क इलाके में उस समय हड़कम्प मच गया , जब एक महिला ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. महिला करीब 95 फीसदी तक जल चुकी है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है।
महिला की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, महिला कंबल ओढ़कर सुबह के वक्त बुद्ध जयंती पार्क पहुंची और मिट्टी का तेल डालकर खुद पर आग लगा ली. लोगों ने महिला को जलते हुए देखा तो अफरा-तफरी मच गई ।
बुद्ध पार्क में मौजूद जनता ने पुलिस को कॉल करके पीसीआर बुलाई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस की मदद से पीड़िता को दीन दयाल अस्पताल पहुंचाया।
महिला 90 से 95 फीसदी जल चुकी है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है. घटनास्थल के पास से 2 लीटर कैरोसिन का कैन भी मिला है. हादसे के वक्त पार्क में 50 से 60 लोग मौजूद थे. माना जा रहा है कि महिला खुदकुशी करने के इरादे से आई थी।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता का शरीर काफी जल चुका है जिसके चलते उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल महिला दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती है और उसका वहां इलाज चल रहा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है ।