दहेज़ के लिए पत्नी को उतारा मौत के घाट, पति समेत 4 पर केस दर्ज

Abhishek Sharma

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत के मामले में उसके पिता ने थाना सूरजपुर में पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि कस्बा सूरजपुर में रहने वाले रिजवान की अमरीन से तीन साल पहले शादी हुई थी। 18 अप्रैल को अमरीन अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई थी।



थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता शबीर अहमद ने बीती रात थाना सूरजपुर में उसके पति रिजवान, ससुर मोहम्मद हनीफ, सास रोशन आरा तथा देवर दिलशाद को नामित करते हुए दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि उसके बेटी के ससुराल वाले शादी के समय से ही दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे थे। दहेज़ न देने पर पहले से ही उसे जान से मारने की धमकी देते थे। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.