गौतमबुद्धनगर में महिला सुरक्षा के लिए महिला पुलिस दस्ते का गठन

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के उपाय के रूप में पुलिस ने शहर में स्कूटर पर गश्त करने के लिए एक महिला पुलिस दस्ते की शुरुआत की है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कमिश्नर कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर नई गश्त टीम को रवाना किया। इस अवसर पर डीसीपी (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने कहा कि स्कूटर सवार महिला पुलिस के ये दस्ते महिलाओं की अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं।

डीसीपी ने कहा कि हमारे पास लगभग 100 स्कूटर हैं और हमने उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया है। ये दस्ते सभी इलाकों में घूम-घूम कर महिलाओं के साथ होने वालें अपराधों पर नजर रखेंगे और जरूरत पड़ने पर उन्हें मदद भी उपलब्ध कराएंगे।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिये फीडबैक मैकेनिज्म के बाद यह विचार आया और इसके लिए महिलाओं से उन इलाकों के बारे में पूछा गया कि जहां पैट्रोलिंग की जरूरत है और यह कैसे मुहैया कराई जा सकती है।

नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि वर्तमान में, हमने आज लगभग 50 स्कूटरों को हरी झंडी दिखाई है। हम लॉकडाउन खुलते ही क्षमता बढ़ा रहे हैं, उसी पर और सुधार किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.