गायों के संरक्षण के लिए यमुना प्राधिकरण 20 गांवों में स्थापित करेगी गौशालाएं
Abhishek Sharma
Greater Noida (15/01/19) : यमुना प्राधिकरण जल्द ही ज़िले के कुछ गाँवों में गायों के लिए गौशालाएं स्थापित करने जा रही है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है। बीते वर्ष नवंबर में आयोजित हुई यमुना प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में इसका प्रस्ताव रखा गया था। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में गाँवों को चिन्हित किया जाएगा और पॉलिसी के अनुरूप योग्य गाँवों में गौशालाएं स्थापित कराई जाएंगी। आवारा घूम रही गायों को पकड़कर गौशाला में लाया जाएगा और बीमार और कमजोर गायें और उनके बछड़े होंगी उनकी स्वास्थ्य संबंधित देखभाल की जाएगी जिससे कि गायें दूध देने लगे। गाँवों में गौशाला स्थापित होने से बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गाँवों में गौशालाएं बनाने से बेरोजगार लोगों को तो रोजगार मिलेगी ही साथ ही साथ आवारा गायों से परेशान हो चुके किसानों के लिए भी फायदा रहेगा। जिन लोगों की शिकायतें थी कि आवारा गाय खेतों में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचती है। तो काफी हद तक ऐसे घटनाओं में गिरावट आएगी। गौशालाएं बनने से गायों का भी संरक्षण अच्छी तरह से हो सकेगा। यमुना प्राधिकरण के इस प्रोजेक्ट से दूध की और अधिक पैदावार होगी।