अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा फुटबाल स्टेडियम में योग करते लोग
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स,के फुटबाल स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांति कुञ्ज हरिद्वार के तत्वावधान में विश्व योग दिवस का विशाल आयोजन कराया गया जिसमें शांति कुञ्ज हरिद्वार के वरिष्ठ प्रतिनिधि माननीय डॉ बृज मोहन गौड़ जी की गरिमामयी उपस्थिति, प्रेरणाप्रद सन्देश एवं कुशल मार्ग दर्शन में सैकड़ों लोंगों ने योग का लाभ लिया। स्वस्थ्य, सबल एवं संगठित तथा “वसुधैव कुटुम्बकम” भाव का प्रतीक योग के इस श्रृंखला में गायत्री परिवार, ग्रेटर नोएडा, देव संस्कृति विश्वविद्द्यालय शांति कुञ्ज हरिद्वार के कुशल प्रशिक्षकों-प्रदर्शकों के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में लोंगों ने योग किया I प्रज्ञा विस्तार केन्द्र, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा के व्यस्था तंत्र ने योग सहभागी सभी परिजनों का हृदय से आभार व्यक्ति किया।