द्रोणाचार्य ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन्स, में योग शिविर का आयोजन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
आज योग दिवस के अवसर पर द्रोणाचार्य ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन्स,ग्रेटर नोएडा में ब्रह्मकुमारीज विश्वविद्यालय के सहयोग से एक योग शिविर का आयोजन किया गया।योग शिविर का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डा0 एस के बग्गा एवं कुलसचिव प्रो0 बी एल कौल द्वारा ब्रह्मकुमारीज विश्वविद्यालय से पधारी हुई बहन प्रीती एवं बहन पल्लवी को सम्मानित करने के बाद प्रारम्भ किया गया ।बहन प्रीती द्वारा योग के विषय में विस्तृत
आज योग दिवस के अवसर पर द्रोणाचार्य ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन्स,ग्रेटर नोएडा में ब्रह्मकुमारीज विश्वविद्यालय के सहयोग से एक योग शिविर का आयोजन किया गया।योग शिविर का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डा0 एस के बग्गा एवं कुलसचिव प्रो0 बी एल कौल द्वारा ब्रह्मकुमारीज विश्वविद्यालय से पधारी हुई बहन प्रीती एवं बहन पल्लवी को सम्मानित करने के बाद प्रारम्भ किया गया ।बहन प्रीती द्वारा योग के विषय में विस्तृत
ब्याख्या की गयी जिसमे उन्होने बताया कि योग मानव जीवन के लिये कितना उपयोगी है । योग करने से मानव शरीर तथा मष्तिष्क स्वस्थ रहते है तथा उन्होने संस्थान के सभी स्टाफ को योग के विभिन्न आसनों को कराया । कार्यक्रम कोआर्डिनेअर डा0 एस के श्रीवास्तव एवं प्रियंका उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया।