39वीं वाहिनी भा० ति० सी० पुलिस,लखनावली कैम्प, में योग करते जवान

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 2

द्वितीय अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 39वीं वाहिनी भा0ति0सी0पुलिस, लखनावली कैम्प, सुरजपुर में भव्य योग का आयोजन।भारत की सर्वोत्कृष्ट सीमा प्रहरी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल जो कि 1962 से भारत-चीन सीमा पर प्राकृतिक विषमताओं में दुनिया की सबसे उॅची बर्फीली चोटियों पर सजग तैनात है। वाहिनी परिसर में 21 जून को द्वितीय अंतराश्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें श्री अनिल कुमार गौतम, उप महानिरीक्षक(दिल्ली), श्री राजेष कुमार तोमर सेनानी 39वीं वाहिनी भा0ति0सी0पु0 के अलावा वाहिनी के सभी पदाधिकारियो ने योग किया। सेनानी श्री राजेष कुमार तोमर द्वारा कहा गया कि योग से षरीर मे लचक आती है तथा मनुश्य तनाव मुक्त रहता है साथ ही योग षरीर में रक्त प्रवाह को बढाता है इससे षरीर को ज्यादा आॅक्सीजन मिलती है। सभी जवानों ने उत्साह के साथ विभिन्न प्रकार के योगासन किए जिससे जवानों के मनोबल में वृद्धि हुई। षारीरिक चुस्त दुरूस्त रहने हेतु एक उपाय योग भी है जिस कारण वाहिनी मे योग षिविर लगा कर जवानो को योग करवायें गये जिसमें हदृय, बल्ड प्रेषर, फेफडों सम्बन्धी निम्न जानकारियां दी गई। इस दौरान संकल्प भी लिया कि योग के साथ-साथ स्वच्छता अभियान भी जारी रहेगा, इस दौरान कैम्प परिसर मे पौघा रोपण भी किया गया।श्री अनिल कुमार गौतम, उप महानिरीक्षक(दिल्ली), श्री राजेष कुमार तोमर सेनानी 39वीं वाहिनी भा0ति0सी0पु0 एंव वाहिनी के समस्त पदाधिकारियों के साथ द्वितीय अंतराश्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग करते हुए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.