पुलिस लाइन में योग करते पुलिसकर्मी

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  PO1

PO3

अाज ग्रेटर नोयडा मे स्थित  रिज़र्व पुलिस लाइन , सूरजपुर ,मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अाज जिला पुलिस के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र गौतम बुद्ध नगर ने महालक्ष्मी सेवार्थ ट्रस्ट और कामधेनु योग सेंटर , दिल्ली के सहयोग से सुबह में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार भव्य योग कार्यक्रम का  आयोजन किया l कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें सभी सहभागी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया l पुलिस लाइन के आर. आई. श्री प्रेम कुमार थापा ने स्वागत भाषण दिया और नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक उदय प्रकाश सिंह ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस के महत्व के बारे में बोलते हुये कहा कि भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 सदस्य देशों में से रिकार्ड 177 देशों ने 11 दिसम्बर, 2014 को प्रस्ताव पारित कर 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का संकल्प लिया था l और वर्ष 2015 में पहली बार यह दिवस दुनिया भर में मनाया गया था l उन्होंने सभी पुलिस के जवानों , युवा मण्डलों के सदस्यों , उपस्थित युवक – युवतियों को अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने पर बाल दिया l डेढ़ घंटे तक चले योग सत्र क सफल संचालन योग गुरु श्री आलोक सोलंकी तथा उनकी सहयोगी सुश्री मोनिका गौतम जो योग की राष्ट्रीय चैम्पियन रही है और जिन्होंने राष्ट्र मंडल खेलों में भाग लिया था उनके द्वारा किया गया l योग कार्यक्रम में लगभग 500 युवक – युवतियों और आम नागरिकों साहित पुलिस के अधिकारियों ने भाग लिया  जिन्हें ग्रेटर नौयडा कोतवाली की थाना प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी सिंह चौहान ने भी सम्बोधित किया l सभी योग गुरूओं को कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सम्मानित किया गया और तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम क समापन हो गया l

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.