नए साल से पहले योगी सरकार ने आईएएस अफसरों को दिया अनोखा टूर पैकेज, गांवो में बिता रहे हैं समय

Ten News Network

नए साल से पहले योगी सरकार ने सीनियर आईएएस अफसरों को एक बेहतरीन टूर पैकेज दिया है। इसके तहत उन्हें दो रात और तीन दिन गांव में बिताने हैं। इस दौरान वे किसानों की समस्याओं को न सिर्फ जानेंगे बल्कि मौके पर ही उनका ज्यादा से ज्यादा समाधान भी निकालेंगे। जबकि उत्‍तर प्रदेश के 75 जिलों में 75 सीनियर आईएएस अफसरों ने तीन दिनों के लिए डेरा डाल दिया है।

Galgotias Ad

योगी सरकार ने सभी 75 अफसरों को जिले में तीन दिन रविवार, सोमवार और मंगलवार को रहकर वहां के हालात का जायजा लेने को कहा है। इस दौरे के दो दिन रविवार और सोमवार बीत गये। सभी अफसर रात में अपने आवंटित जिले में ही रूकेंगे और फिर मंगलवार को और मुआयना करने के बाद ही लखनऊ वापस लौटेंगे। इस दौरे में दो रात और तीन दिन अफसरों को अपने आवंटित जिले में ही बिताने हैं।

योगी सरकार ने ग्रामीण स्तर पर सरकारी योजनाओं की स्थिति को समझने के लिए 75 वरिष्ठ अफसरों को लगाया है। ये सभी अफसर मुख्य रूप से चार-पांच कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। पहला- जिले की गौशालाओं का हाल देखना, दूसरा- धान, मूंगफली और गन्ना क्रय केन्द्रों की स्थिति जानना।

तीसरा- कोरोना वैक्सीन से पहले की तैयारी देखना, चौथा- विरासत की जमीनों के विवाद की सुनवाई और पांचवां-जिले के अफसरों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लेना। कुल मिलाकर जिले की पूरी व्यवस्था की समीक्षा करनी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.