ग्रेटर नोएडा : जेवर में युवक की गोली मारकर हत्या, रिश्तेदार पर लगा आरोप
ABHISHEK SHARMA
ग्रेटर नोएडा: जेवर कोतवाली क्षेत्र स्थित बुंदेला चौक के समीप आज सुबह 19 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई हत्या का आरोप उसके ही एक रिश्तेदार पर लगा है जिसका नाम रवि बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। जेवर का रहने वाला युवक 19 वर्षीय आशीष सुबह किसी काम से बुंदेला चौक पर आया था।
तभी वहां उसको उसका रिश्तेदार मिला दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते आरोपित ने आशीष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी युवक के गर्दन पर गोली लगी। उसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में पता चला है कि आशीष का पिता लंबे समय से शराब तस्करी का काम करता है। शराब तस्करी के आरोप में वह वर्तमान में जेल में बंद है। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि दो परिवारों के बीच आपसी विवाद या फिर शराब का कारोबार को लेकर रंजिश हो सकती है।
इसी बात को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।