ऑनलाइन एप्प का डाटा हैक करने वाला युवक गिरफ्तार, पूछताछ में उगले कई गहरे राज

ABHISHEK SHARMA/ JITENDER PAL- TEN NEWS

(26/07/2019) ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, मिंत्रा समेत पेटीएम और इंश्योरेंस कंपनियों का डेटा हैक कर ठगी का मामला सामने आया है। एसटीएफ ने गाजियाबाद के एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक एक स्कूल में जॉब करता था। इसके साथ ही जूलरी शोरूम, कंस्ट्रक्शन, बुक स्टोर और केमिकल कंपनियों का पारिवारिक कारोबार भी देखता था।



युवक के पास से करीब साढ़े 7 लाख रुपये कैस, 40 लाख की जूलरी और एक कार बरामद हुई है। एसटीएफ का दावा है कि उसने 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। कई राज्यों में उसके खिलाफ केस दर्ज हैं। एसटीएफ लखनऊ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान गाजियाबाद के 119 बाग बटियारी जीटी रोड निवासी प्रशांत गर्ग के तौर पर हुई है।

प्रशांत का नाम अब तक फर्जी कॉल सेंटरों में की छापेमारी में कभी सामने नहीं आया था। वह कभी किसी से मिलता नहीं था। सिर्फ वॉट्सऐप और मैसेंजर से ही बात करके नंदनराव पटेल को ही डेटा बेचता था। नंदनराव पटेल को यूपी एसटीएफ ने इसी साल मार्च में पकड़ा था। नंदनराव उससे डाटा खरीदकर आगे कॉल सेंटरों को बेचता था और इस धंधे का वही किंगपिन था। उसकी गिरफ्तारी के बाद से प्रशांत अपना मोबाइल नंबर बंद कर हुलिया बदलकर रहने लगा और विदेश भागने की तैयारी में था।

प्रशांत ने 2011 में फरीदाबाद से बीटेक किया। इसके बाद 2016 में उसने एमबीए किया। फिलहाल वह महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में जनरल एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर काम कर रहा था। इस स्कूल को इनके परिवार का ट्रस्ट चलाता है। इसके साथ ही राजमहल जूलर्स, प्रशांत बुक स्टोर, यूरेका बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, टेक्नॉजेल केमिकल आदि का पारिवारिक कारोबार भी देख रहा था। उसके घर में फॉर्च्यूनर, इनोवा, वेंटो, एसएक्स-4, वैगनआर जैसी गाड़ियां हैं।

एसटीएफ की पूछताछ में प्रशांत ने बताया कि 2017 में उसने अपने सॉफ्टवेयर डिवेलपर दोस्त ईशू बंसल के साथ डेटा हैक करना शुरू किया। गाजियाबाद के न्यू आर्य नगर में आईटी कंपनी का ऑफिस खोलकर यह गोरखधंधा करता था। इस ऑफिस में 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। मार्च में नंदनराव पकड़ा गया तो प्रशांत ने यह ऑफिस बंद कर दिया। पुलिस के अनुसार डेटा हैकिंग से उसने करोड़ों रुपये कमाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.