गैस की बढ़ी कीमतों और आम आदमी पर महंगाई की मार को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतर आई है | दिल्ली में आज यूथ कांगेस के कार्यकर्ताओं ने गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर शास्त्री भवन पर बीजेपी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया |
वही जिलेभर में जगह-जगह प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का विरोध किया जा रहा है | आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दामों में करीब 150 रुपए की बढ़ोतरी की है.साथ ही अन्य चीजे भी महंगी हुई है |
साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिलेंडर की कीमत को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है, राहुल ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के समय की एक फोटो शेयर की है, जिसमें बीजेपी की स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर को लेकर सडक़ पर प्रदर्शन करती दिख रही हैं |
राहुल ने लिखा कि मैं बीजेपी के इन सदस्यों से सहमत हूं जो एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 150 रुपए की बड़ी वृद्धि का विरोध कर रहे हैं। राहुल ने बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की है।
वही प्रदर्शनकारियों ने कहा की भाजपा सरकार को आम आदमी की तकलीफों से कोई लेना देना नहीं रह गया है। खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है। लोगों की नौकरियां जा रही हैं। काम-धंधा चौपट हो चुका है। ऐसे में यह कमर तोड़ महंगाई लोगों को भुखमरी की ओर ले जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार ने रसोई गैस के बढ़े हुए दाम वापस नहीं लिए तो जनता इसके खिलाफ लामबंद होकर आंदोलन छेड़ेगी।