युथ फॉर सेवा ने आयोजित किया ‘नवोदित किड्स कार्निवाल’, सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने किया छात्रों का मार्गदर्शन

Abhishek Sharma / Baidyanath Halder

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रीय सेवा योजना, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और यूथ फॉर सेवा के संयुक्त तत्वाधान में आज बदलते भारत की अनोखी तस्वीर देखने को मिली, कला का ऐसा संगम जो परस्पर संवाद करता हो। यूथ फ़ॉर सेवा द्वारा आयोजित “नवोदित” उत्सव 2019 में गौतमबुद्धनगर की झुग्गियों से आए बच्चों ने अपने हुनर से जलवा बिखेरा। बच्चों ने अपने नृत्य, नाटक और अपने गीतों से वहां उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व वित्त राज्य मंत्री एवं राज्य सभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “ये बदलते भारत की तस्वीर है, जहां एक पीढ़ी दूसरी पीढ़ी को अपनी कलात्मकता के माध्यम से भारत को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा अब दुनियां मुट्ठी में है। सोचना सिर्फ यह है कि अगर मुट्ठी खुली तो भारत के युवाओं को किस ओर जाना है। सांसद ने कहा कि भारतीय समाज न पहले स्वार्थी था न अब है। अब भारत अपनी तरक्की आप जैसे युवा वॉलेंटयरों  में देख रहा है।

वहीं राजयसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल ने टेन न्यूज़ से ख़ास बातचीत करते हुए कहा कि आज मेरे लिए पहला मौका है कि मैं देख रहा हूं कि यूथ फ़ॉर सेवा के 100 वॉलेंटयरो ने एक महीनें तक झुग्गियों में जाकर 1700 बच्चों को प्रक्षिक्षण दिया। अर्थात, आज ये युवा अपने लिए ही नहीं जीते दूसरों का हाथ बटाने में भी सहायक हैं । अगर मैं कहूंगा कि भारत “मैं से हम “की ओर बढ़ रहा है तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

वहीं विशिष्ट अतिथि कृपाशंकर ने कहा कि समाज अपने स्वभावों में आशातीत परिवर्तन कर रहा है। आज बच्चों के हूनर को निखारने का जो काम यूथ फ़ॉर सेवा कर रहा है,अपने आप में अतुलनीय है । यह जो आरोप लगते हैं कि आज के युवा समाजिक कार्य नहीं करते उसका जीता -जागता उदाहरण आज का यह कार्यक्रम है। जहां 100 से अधिक युवाओं ने 1700 से अधिक बच्चों को उनके अनुरूप प्लेटफॉर्म देने का कार्य किया। आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है ,जहाँ बच्चों को अपने सीनियर्स से रैंगिग के बजाय प्यार और स्नेह मिल रहा है।

यूथ फ़ॉर सेवा गौतमबुद्धनगर के संयोजक हर्षित कुमार ने कहा कि यह हमारे वोलेंटियरों की अथक मेहनत का परिणाम है कि आज हम इतने बच्चों को प्लेटफार्म देने में सफल रहे। उन्होंने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि समाज के अंदर छोटे-छोटे स्तर पर सामाजिक संस्थान काम कर रहे हैं पर उन्हें कोई प्लेटफार्म नहीं मिल पाता। हमारे वोलेंटियर एक महीने पहले से ही इन बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं ताकि ये अपने-अपने अनुसार पार्टिसिपेट कर सकें।

वहीं उन्होंने बताया कि यहां 40 सामाजिक संस्थानों के 60 केंद्रों से करीब 1700 बच्चे आए हैं। इन बच्चों के लिए हमने 16 प्रतियोगितायें तैयार की हैं। ऐसा लग रहा था जैसे यह बच्चों का वार्षिकोत्सव है, इन बच्चों से कोई शुल्क नहीं लिया गया है। हमनें इनके आने से जाने तक बस और भोजन की भी व्यवस्था की है। ताकि सभी बच्चों को सामान्य अवसर मिल सकें।

वहीं निकिता (वोलेंटियर) ने कहा कि हम सब के लिए नवोदित किसी उत्सव से कम नहीं होता है, जहाँ स्टूडेंट्स और कॉर्पोरेट वोलेंटियर को स्लम के बच्चों को ट्रेनिंग देने का अवसर मिलता है। वोलेंटियर भी समाज के लिए अपने व्यस्तम समय मे से समय निकालते हैं कि मैं भी समाज के लिए कुछ कर सकूं। कोई वोलेंटियर पेड नहीं होता है। यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से बच्चों को समर्पित होता है। यूथ फ़ॉर सेवा का यह सार्थक पहल जरूर  समाज मे परिवर्तन लाने के लिए सहायक होगा “।

Photo Highlight of Kids Carnival 2019 Organised by Youth for Seva

Video Highlight of Kids Carnival 2019 Organised by Youth for Seva


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.