सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान , दिल्ली में आज से शुरू हुआ ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध’ कैंपेन 

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में हर साल बढ़ते प्रदूषण और स्मॉग से निवासियों का जीना दुश्वार हो जाता है , ये समस्याए कभी भी खत्म नहीं हुई , लेकिन इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अलग तरीके से इस समस्या का निपटारा करने की कोशिश में लग गए है |

आपको बता दे कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज एक कैंपेन शुरू किया है , जिसका कैंपेन का नाम ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध’ है | इस कैंपेन के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगी , साथ ही बढ़ते प्रदूषण और स्मॉग में गिरावट लाने के लिए काम करेगी |

वही इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से हमलोग प्रदूषण के खिलाफ युद्ध छेड़ रहे हैं | आज से ‘युद्ध प्रदूषण के विरूद्ध’ मुहिम शुरू कर रहे हैं , दिल्ली के अंदर जहां भी पराली होती है वहां पर दिल्ली सरकार घोल बनाकर छिड़काव कराएगी | दिल्ली सरकार पूसा संस्थान की निगरानी में घोल बनाने का काम शुरू कर रही है |

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘इस साल प्रदूषण की समस्या हमारे लिए जानलेवा हो सकती है , क्योंकि पहले से ही हमलोग कोरोना संकट का सामना कर रहे हैं |  हमने बहुत काम किया है, लेकिन हमें संतुष्ट नहीं होना चाहिए. इसलिए इस बार हमें अपने बच्चों के लिए प्रदूषण कम करना होगा |

दिल्ली के सीएम ने कहा कि आसपास के राज्यों में पराली जलाने से पूरी दिल्ली में धुआं फैलता है. किसान पराली जलाने को मजबूर हैं, उन्हें भी धुआं झेलना पड़ता है. ऐसे में दिल्ली को अपने स्तर पर प्रदूषण कम करने के लिए कदम उठाने चाहिए. दिल्ली में ट्रैफिक और इंडस्ट्री बढ़ने के बावजूद पिछले 5 सालों में 25% प्रदूषण कम हुआ है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.