डंपिंग ग्राउंड बनाए जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दिया विधायक पंकज सिंह को ज्ञापन
ROHIT SHARMA
NOIDA : नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सेक्टर 123 नोएडा में डंपिंग ग्राउंड बनाए जाने के विरोध में आज युवा मोर्चा भाकियू (भानू) के कार्यकर्ता नोएडा विधायक पंकज सिंह से मिले | साथ ही विधायक को क्षेत्र की समस्याओ से अवगत भी कराया गया | युवा मोर्चा के अध्यक्ष पहलवान रवि यादव ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण जिस क्षेत्र में डंपिंग ग्राउंड बना रहा है वह घनी आबादी वाला क्षेत्र है , जिसमें लाखों परिवार निवास करते हैं | नोएडा प्राधिकरण लोगों की जान से खिलवाड़ कर डंपिंग ग्राउंड बना रहा है |
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पहले से ही गंदगी और महामारी से पीड़ित है | एक साल पहले इस क्षेत्र में गंदगी के चलते महामारी फैली थी जिससे क्षेत्र में सैकड़ों मौतें इस महामारी के कारण हुई थी | ऐसी महामारी से पीड़ित क्षेत्र में नोएडा प्राधिकरण डंपिंग ग्राउंड बनाकर क्षेत्र के लोगों को जहर देने का कार्य कर रहा है | डंपिंग ग्राउंड के विरोध में युवा मोर्चा पहले ही जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर को ज्ञापन देकर अवगत करा चुका है और अब विधायक को भी इस डंपिंग ग्राउंड की समस्या से अवगत करा दिया गया है | वही इस मामले में नोएडा विधायक पंकज सिंह ने 1 हफ्ते में सकारात्मक रुख अपनाने का आश्वासन भी दिया है|
साथ ही युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि यादव ने कहा कि नोएडा विधायक अगर एक हफ्ते में इस डंपिंग ग्राउंड को किसी दूसरी जगह स्थापित नहीं कराते हैं | तो युवा मोर्चा भाकियू (भानू) विधायक के कार्यालय का घेराव करने का कार्य करेगा | वही युवा मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा की लोगों की जन भावनाओं को समझते हुए इस डंपिंग ग्राउंड को आप किसी दूसरी जगह स्थापित कराने का कार्य करें | विधायक को ज्ञापन सौंपने वालों में युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राहुल यादव, जितेंद्र कुमार मिश्रा, नवीन यादव, सरवन चौहान आदि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे |