केन्द्र व राज्य सरकार अन्तयोदय के काम पूरा करने में लगी है-नागर

 

नोएडा। जनजागरण अभियान के दूसरे दिन भी बिश्नपुरा में पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर के नेतृत्व में अभियान चलाया। अभियान के दौरान गांव के घर-घर जाकर संपर्क किया और लोगों को पं दीन दयाल उपाध्याय के बारे में बताया गया और केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा पंडित जी ध्येय पूरा करने के प्रयासों का उल्लेख भी किया गया। लोगों को नवाब सिंह नागर ने बताया कि भाजपा गरीब, उपेक्षित व अन्य सभी वर्गों के लोगों के लिये कार्य कर रही है। सरकार की उज्वला योगजना से गांव-गांव गैस पहुंच रही है, जन-धन खातों में सरकारी योजनाओं की सबसीडी पहुंच रही है। अभियान में नवयुवकों को दीनदयाल के जीवन संघर्ष के बारे में बताते हुए टोलफ्री नंबर द्वारा लोगों को भाजपा का सदस्य भी बनाया गया। बूथ प्रमुख रिंकू नम्बरदार के घर पर मेरा घर भाजपा का घर का स्टीकर लगाया गया। इस दौरान बिल्लू नागर, रिन्कू नंबरदार, राजन तंवर, राहुल नागर, हरीन्द्र नागर, सुनील नागर, पंकज नागर, विनोद कसाना, यंशराम तंवर, दीपक कुमार, ज्ञानू भगत, अजब सिंह तंवर, सुन्दर धामा, सूरज धामा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.