धरने को सफल बनाने के लिये एसएमएस का सहारा
प्रमोशन करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के टीचर 12 फरवरी को बीएसए ऑफिस पर धरना देगा। धरने को सफल बनाने को लेकर संघ के सदस्य टीचरों से एसएमएस और फोन संपर्क साध रहे है। इसके अलावा स्कूलों में पहुंचकर टीचरों को धरने मे शामिल होने की अपील कर रहे है। ताकि, टीचरों की आवाज को मजबूत किया जा सके।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुनिराम भाटी ने बताया कि जिले के स्कूलों में जो टीचर काम कर रहे है। उनका प्रमोशन नहीं किया जा रहा है। उनका प्रमोशन करने की जगह बाहर से टीचर बुलाकर नियुक्ति कर दी जाती है। जो यहां के टीचरों पर अन्याय है। इसके साथ 20 अन्य मांगों को लेकर 12 फरवरी को सूरजपुर स्थित बीएसए ऑफिस पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। धरने को सफल बनने के लिये संघ के सदस्य चारों ब्लॉकों में टीचरों से संपर्क कर रहे है। एसएमएस, फोन और टीचरों से मिलकर धरने में आने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि दनकौर ब्लॉक में उनके साथ मेघराज भाटी, दादरी में अशोक शर्मा, बिसरख में जोध सिंह भाटी और जेवर ब्लॉक में हेमराज शर्मा के नेतृत्व में टीचरों से संपर्क किया जा रहा है। जिन टीचरों से संपर्क किया जा चुका है, उन्होंने धरने में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
Comments are closed.