फुटवेयर फैशन इन्सीटयूट FDDI में कालेज प्रशासन और छात्रों के बीच बबाल थमता नजर नहीं आ रहा
NOIDA ROHIT SHARMA
फुटवेयर फैशन इन्सीटयूट FDDI में कालेज प्रशासन और छात्रों के बीच बबाल थमता नजर नहीं आ रहा है दरअसल कालेज के पास कोई भी मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है जो यहाँ पढने वाले छात्रों को दी जा सके जिसको लेकर हाल में ही गुस्साए छात्रों ने कालेज में तोड़फोड़ भी की थी लेकिन कालेज ने अभी तक कोई जबाब नहीं दिया जिसके बाद आज कालेज के सैकड़ो बच्चो ने नॉएडा के सडको पर पैदल मार्च किया और जिलाधिकारी से मामले में हस्तछेप करने की मांग की | हाथ में बैनर पोस्टर लिए ये है फैशन FDDI के छात्र जो अपनी पढाई करने के बावजूद डिग्री ना मिलने के चलते गुस्से में है दरअसल FDDI में मौजूदा समय में किसी भी सस्थान या यूनिवर्सिटी से मान्यता नहीं है ऐसे में कालेज अपने यहाँ पढने वाले बच्चो को डिग्री नहीं दे सकता है पहले कालेज मेवाड़ यूनिवर्सिटी की डिग्री देता था जिसे यूजीसी ने अवैध घोषित कर दिया है जिसके बाद से कालेज बिना डिग्री दिए ही बच्चो को पढ़ा रहा है जिससे बच्चो को अपने भविष्य को लेकर चिंता हो रही है और आज इन बच्चो को सडक पर उतरना पड़ा
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=_s-QE3F516A&w=420&h=315]
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.