मिटाने भक्तों का दुख-दर्द जगत में आ गए श्री भगवान

नोएडा चित्रगुप्त सभा एवं नेशनल एक्शन कमेटी के सयुंक्त तत्वावधान में यमद्वितीय पर भगवान् चित्रगुप्त जी पूजन समारोह का आयोजन किया गया। सेेक्टर 55 स्थित सी ब्लाक के श्री शिव शक्ति मंदिर के प्रांगण में प्रातः 8 बजे से पूजन का शुभारंभ पूजा से हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से यजमान नोएडा चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष चित्रांश राजन श्रीवास्तव व मुख्य संरक्षक श्री रविन्द्र किशोर सिन्हा,चेयरमैन एसआईएस इंडिया कंपनी समूह एंव अध्यक्ष श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर,पटना मौजूद थे। मंगलवार को नोएडा चित्रगुप्त सभा, नोएडा एंव नेशनल कायस्था ऐक्शन कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में भगवान श्री चि़गुप्त जी महाराज जी के वार्षिक यमद्वितिया पूजन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर 8 बजे गणेश पूजन एंव नवग्रह पूजन इसे पश्चात चित्रगुप्त का पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान पं राम नारायण शास्त्री के चित्रगुप्त भजन चित्रगुप्त के परिवार में रहता सबका खाता,जितना जिसके भाग्य में होता उतना वे पा जाता आदि भजनों, मिटाने भक्तों का दुख-दर्द जगत में आ गए श्री भगवान आदि भजनों का उत्सव में लोगो ने आनंद लिया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एम जी भटनागर,आरडी श्रीवास्तव,अशोक श्रीवास्तव, महेश सक्सेना, आर के सक्सेना,ज्योती सक्सेना आदि लोग मौजूद थे।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.