मेवाड़ के 150 विद्यार्थियों ने दिल्ली की अदालतों में लिया प्रशिक्षण.
वसुंधरा स्थित मेवाड़ लाॅ इंस्टीट्यूट के 150 बच्चों ने दिल्ली की विभिन्न अदालतों के अलावा हाईकोर्ट में कानूनी दांव-पेंच सीखे। दिल्ली के नामी वकीलों के संरक्षण में उन्हें ट्रेनिंग देने का बीड़ा मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस ने उठाया।
मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने बताया कि 150 बच्चों को कानूनी प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया गत 8 सितम्बर से 15 सितम्बर तक चली। इस दौरान बच्चे दिल्ली हाईकोर्ट के अलावा वहां की विभिन्न अदालतों में गए। कोर्ट के नामी वकीलों के चैम्बर में बैठे। वकीलों के साथ कोर्ट के भीतर गए और अदालतों में कैसे केस चलाए जाते हैं, कैसे पक्ष-प्रतिपक्ष के वकील आपस में किसी केस पर बहस-मुबाहसा करते हैं, कैसे तथ्य जुटाए और पेश किए जाते हैं, इन सबकी जानकारी हासिल की। इसके अलावा कोर्ट के भीतर क्या अनुशासन होता है, कैसे और कहां खड़े होना चाहिए, इसका प्रशिक्षण भी छात्रों को मिला। डाॅ. अलका अग्रवाल ने बताया कि मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था हर साल करता है। उनके छात्र समाज व देश के लिए बेहतर काम करके दिखाएं, यही उनकी कोशिशें रहती हैं।
Comments are closed.