सिरसा ने केजरीवाल को भ्रष्टचारी मंत्रियों का पनाहगार बताया

story-

शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक एवं पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के नवनियुक्त सलाहकार मनजिन्दर सिंह सिरसा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल तथा मंत्री इमरान हुसैन का इस्तीफा मांगा है। भ्रष्टाचार के कथित आरोपों में घिरे हुसैन के खिलाफ सी.बी.आई. जांच की मांग को लेकर दायर हुई जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कल दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा दिल्ली सरकार से इस मसले पर जवाब दाखिल करने के दिये गये आदेश के बाद सिरसा की प्रतिक्रिया सामने आई है।

गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के दिल्ली कमेटी दफ्तर मंे पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिरसा ने केजरीवाल पर इस मसले में आंख, कान और मुंह बंद रखने का भी आरोप लगाया है। सिरसा ने दावा किया कि इमरान हुसैन का भाई तथा उसका निजी सहायक एक स्टिंग के दौरान गैरकानूनी तरीके से बन रही ईमारत को बचाने के लिए कथित तौर पर मकान मालिक से रिश्वत की मांग करता है जिसमें मंत्री के साथी पीडि़त पर करोड़ों रुपये देकर हुसैन द्वारा विधायक की टिकट आम आदमी पार्टी से लेने का दावा करते हुए हुसैन के मंत्री बनने के पीछे करोड़ो रुपये पार्टी को देने का भी खुलासा करते हैं।

सिरसा ने सवाल किया कि ईमानदारी का डंका पीटने वाले केजरीवाल इतने बड़े खुलासे पर चुप क्यों हैं ? मंत्री बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये किसने लिये थे ?  सिरसा ने कहा कि इससे पहले 200 करोड़ रुपये के आॅटो परमिट घोटाले में फंसे अपने मंत्री गोपाल राय को बचाने के लिए दो अदने मुलाजमों को बर्खास्त करके दिल्ली की जनता की आंखों में धूल झोंकने की केजरीवाल ने नाकामयाब कोशिश की थी।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.