Manish Sisodia DY CM : 2016 Budget has not given justice to Delhi.
VIDEO 1 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=IJJn5RncGlo&w=420&h=315]
video 2 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=Mf6-pDTHUGM&w=420&h=315]
नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज 2016 के बजट से नारजगी दिखाते हुए कहा, दिल्ली सरकार को उम्मीद थी कि इस बार केंद्रीय करों के हिस्सेदारी में कुछ बढ़त जरूर रहेगी लेकिन एक रुपया भी नहीं बढ़ा। वहीं आपदा प्रबंधन के नाम पर केवल पांच करोड़ रुपये ही दिए गए। जबकि हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों को कही ज्यादा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बजट से पहले वित्त मंत्री से हुई मुलाकात के दौरान परिहवन के लिए पांच हजार करोड़ रुपये की मांग की गई थी उस दिशा में भी कुछ नहीं हुआ। सरकार ने बसों की संख्या बढ़ाने के लिए एक्साइज ड्यूटी में छूट मांगी थी। केंद्र सरकार ने उस दिशा में भी राहत नहीं दी। उन्होंने कहा कि सस्ती बिजली, पानी सहित अन्य के लिए भी सरकार ने कुछ नहीं किया। पूरे बजट में कही भी जॉब शब्द का प्रयोग नहीं हुआ जबकि युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार काले धन को बढ़ावा दे रही है। सेस बढ़ाकर उन्होंने छूट दी है जबकि चुनाव से पहले काला धन लाने का दावा किया था।
इस बजट में व्यापारियों की सुनी, किसानों की नहीं। आत्महत्या कर रहे किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं। अमीर उद्योगपतियों के लोन तो माफ कर दिए। जबकि किसानों के नहीं किए। किसानों के इलाज के लिए भी बजट में कुछ नहीं। सस्ती दवाओं की दुकान खोलने से इलाज नहीं होगा। हर गांव में डिस्पेन्सरी होनी चाहिए जहां पूरा मुफ्त इलाज हो। वहीं मध्यम वर्ग को भी सरकार ने राहत नहीं दी। यह पूरा बजट कांग्रेसकाल की तरह ही है। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष ने कहा कि सरकार दावा करती है कि पांच साल में किसानों की आय दोगुणी कर देगी। केंन्द्र सरकार के पास 2019 तक का समय है और इस सरकार ने बजट के दौरान यह बताया कि 2022 तक किसानों की आय दोगुणी कैसे होगी।