करोड़ो की जमीन गबन का प्रधान पर लगा आरोप

Galgotias Ad

जारचा कोतवाली क्षेत्र के छायसा गांव में ग्राम प्रधान द्वारा स्कूल की जमीन कब्जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाबत लेखपाल ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रधान के खिलाफ करोड़ो की जमीन हड़फने का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली जारचा कोतवाली क्षेत्र के छायसा गांव में एक निजी स्कूल की जमीन है। इस जमीन की वास्तविक कीमत करोड़ों में है। जिस पर वर्तमान ग्राम प्रधान की एक लंबे अरसे अपनी निगाह गड़ाए हुए था। कुछ दिन पहले उसने स्कूल की करोड़ो की जमीन का सौदा किसी और से कर दिया। ग्राम प्रधान ने करोड़ो की उस जमीन को बेचने के लिए बतौर नीलामी भी लगाई। प्रधान ने शासन और गांव के बगैर अनुमति के जमीन बेच कर करोड़ो रूपये की धनराशि अर्जित की। जिसे वह गांव के विकास कार्य में खर्च करने की बजाए खुद ही हड़प कर गया। शासन को मिली शिकायत पर जब मामले की जांच शुरू की गई। तो मामला खुल कर सामने आया। अब आरोपी ग्राम प्रधान कालू राम के खिलाफ लेखपाल वासुदेव ने जारचा कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पुलिस प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.