गुर्जर समाज की सभी खाप पंचायतें मनोज तिवारी के साथ

दिल्लीए6 अप्रैल।उत्तर.पूर्वी दिल्ली लोकसभा के यमुना विहार क्षेत्र में गुर्जर समाज की एक विशाल खाप.पंचायत में उपस्थित सैकड़ों प्रतिनिधियों ने एक मत से भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री प्रत्याशी श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर पूर्वी दिल्ली से उनके सहयोगी श्री मनोज तिवारी को अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।

इस खाप पंचायत को संबोधित करते हुए गुर्जर समाज के वरिष्ठ नेता श्री जगदीश प्रधान ने कहा कि अब समय आ गया है कि गुर्जर समाज संगठित हो और श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी श्री मनोज तिवारी को तन.मन.धन से पूरा सहयोग करे।

इस पंचायत में गुर्जर समाज के प्रतिष्ठित नेता और पार्षद चौधरी सुग्रीव सिंह ने कहा कि अब गुर्जर समाज जाग्रत हो गया है और वो किसी के बहकावे में आने वाला नहीं हैएहमारे समाज और राष्ट्र की उन्नति के लिए श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना अत्यंत आवश्यक हैएश्री मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए उत्तर.पूर्वी दिल्ली से भाजपा के प्रत्याशी श्री मनोज तिवारी को लाखों मतों से हम विजयी बनाने का दृढ़ संकल्प लें।

इस महापंचायत को संबोधित करते हुए श्री मनोज तिवारी ने कहा कि गुर्जर समाज एक वीरों.बहादुरों का समाज है और जब जब देश और समाज को इस समाज की आवश्यकता पड़ी है इस समुदाय ने आगे बढ़कर अपना सर्वस्य न्यौछावर किया है।श्री तिवारी ने गुर्जर समाज को आश्वस्त किया कि जब भी उनको मेरी आवश्यता पड़ेगी मैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा।

पंचायत में बोलते हुए प्रतिष्ठित समाज सेवी एवं डॉक्टर यू के चौधरी ने कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस रूपी महादानव को देश की राजधानी दिल्ली से पूरी तरह से खदेड़ दिया जाएएआप पार्टी पर प्रहार करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि ये अराजक तत्वों का एक समूह है जो केवल हो हल्ला मचाकर दिल्ली की जनता को बरगलाता है।
वरिष्ठ गुर्जर नेता श्री राजकुमार बल्लन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार का समंदर है देश की दुर्दशा कि जिम्मेदार केवल और केवल कांग्रेस पार्टी हैएइसी अवसर पर अपने समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ गुर्जर नेता चौधरी महक सिंह ने कहा कि गुर्जर समाज खेती. किसानी करने वाला स्वाभिमानी समाज है लेकिन कांग्रेस के 60 वर्षों के शासन काल में सैंकड़ों किसानों ने कांग्रेस की किसान विरोधी नीतियों के कारण आत्महत्याएं की हैं इन किसानों के उजड़े परिवारों की ज़िम्मेदार कांग्रेस पार्टी है।

सभा को संबोधित करते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली की घोंडा विधानसभा से विधायक श्री साहब सिंह चौहान ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से गुर्जर समाज का शत .प्रतिशत मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हुआ हैएअब उत्तर पू्र्वी दिल्ली का गुर्जर समुदाय शिक्षाएव्यापार और खेती.किसानी में सबसे अग्रणी है।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी श्री आलोक कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ही आगे बढ़कर गुर्जर समाज को गले लगाया है और उनके हर.एक सुख.दुख में ये पार्टी भागीदार रही है।

सभा में बोलते हुए गुर्जर नेता मास्टर सतपाल सिंह ने कहा कि आप पार्टी का भंडाफोड़ हो गया है और दिल्ली की जनता के सामने उनकी वास्तविकता आ गई है।आज दिल्ली की जनता आप पार्टी से विधानसभा चुनाव में हुई अपनी गलती का बदला लेना चाहती है और उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10 अप्रैल को होने वाले मतदान में आप पार्टी को अपनी औकात समझ में आ जाएगी।

Comments are closed.